नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन कटौती के साथ साथ महंगाई भत्ता तथा एलटीसी इत्यादि रोकने से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी नाराज हैं। सेवा शर्तों में बने रहने के कारण तथा लॉक डाउन लागू होने के कारण वह अपना विरोध दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। किंतु सोशल मीडिया में केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ बड़ी मुहिम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही चला रहे हैं।
केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों और आम कारोबारियों को लॉक डाउन पीरियड का वेतन और पूरी सुविधाएं देने की बात कही है। सरकार खुद अपने कर्मचारियों को नहीं दे रही है।
इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का मजाक सोशल मीडिया में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही उड़ा रहे हैं।सोशल मीडिया में निजी कंपनियों और आम कारोबारियों को नसीहत देने वाली सरकारें अपने ऊपर वही नसीहत लागू नहीं कर रही हैं।