संस्था नटराजन परफार्मिंग आर्ट्स & वेलफेयर सोसायटी द्बारा अंतर्रास्टीय नृत्य दिवस के के अवसर पर 6 दिवसीय लोक नृत्य प्रशिक्षण संस्था के नृत्य निर्देशक जायॅ वाधवानी द्बारा दिया जाऐगा। कार्यशाला इन्टाग्राम तथा जूम ऐप पर ऑनलाइन दिनाँक 28-4-20 से 3-5-20 तक दी जा रहा है .
जिसमें संस्था के तथा बाहरी सभी बच्चों के लिए लोक नृत्य तथा फिटनेस डांस सिखाया जाएगा
उक्त कार्यक्रम 3 घंटे का होगा प्रशिक्षण कार्यशाला में लोक नृत्य की बारीकियां उनका परिचय , विभिन्न लोक नृत्य की शैली, संस्कृति , उसकी भाषा के बारे में विचार विमर्श तथा लोक नृत्य के रूटीन लोक नृत्य में उपयोग होने वाली वेशभूषा आभूषण उनका मेकअप के बारे में विस्तार से बताया जाएगा!
लक्ष्य: संस्था नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत हर माह विद्यालयों, महाविद्यालय तथा संस्था में निशुल्क नृत्य की विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जाती है जिसमें बच्चों को लोक नृत्य के साथ-साथ फिट रहने के लिए वेस्टर्न डांस भी सिखाया जाता है हमारी संस्था विगत 5 वर्षों से यह कार्य कर रही है तथा लगभग 3000 बच्चों को प्रशिक्षित किए जा चुके हैं । आजकल के बच्चे जो वेस्टर्न डांस के पीछे लगातार भाग रहे हैं उन्हें एक बार हमारे देश भारत की संस्कृति के बारे में जानते हुए हमारे लोक नृत्यों के बारे में अवश्य जानना चाहिए हमारे पास इतने सारे लोक नृत्य और उनके प्रकार हैं की संपूर्ण जीवन भी लग जाए तो भी हम उन्हें कभी नहीं जान नही पाएंगे। हमने लगभग 40 प्रकार के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की कोरियोग्राफी की है जिसके अंतर्गत अंतर्गत कोली, लावणी, मोर नृत्य यक्षगान, बिहू, नौटंकी चेराव, छबीली,पंडवानी, ,गणगौर नृत्य,
कजरी, छौलिया ,कूद दंडीनाच, रुऊफ ,दांगी, थाली कथकली,ढाली, छाऊ ,ढकनी ,धुमरा, पंथी नृत्य आदि प्रमुख
है।
उपलब्धिया : *राष्ट्रीय बाल रंग लोक नृत्य प्रतियोगिता मे वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के लोक नृत्य बधाई के लिए राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन चीन से सम्मानित *
*2015, 2016 2017, में राज्य स्तर पर विभिन्न लोक नृत्य निर्देशन में पुरस्कृत*
*श।न ऑफ एमपी 2016 शो मे ग्रुप डांस प्रथम*
*टीवी रियलिटी शो बूगी वूगी में टीवी राउंड तक प्रस्तुति*
*गणतंत्र दिवस समारोह में लाल परेड मे मुख्यमंत्री जी के समक्ष विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों का नृत्य निर्देशन किया तथा मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित*
*सीबीएसई सहोदय लोक नृत्य प्रतियोगिता में नृत्य निर्देशन तथा पुरस्कृत*
*एपीजे अब्दुल कलाम आजाद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित* इत्यादि
शान ऑफ लखनऊ शान ऑफ कानपुर, उसने शो मे जज की भूमिका निभाई