बालाघाट । आयुष विभाग, म.प्र. शासन द्वारा वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया गया है। बालाघाट में 27 अप्रैल 2020 को कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिवराम साकेत भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मौजूद थे।
"जीवन अमृत योजना" का मुख्य बिंदु आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त त्रिकुट बर्ण जो की समस्त जनसामान्य को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु त्रिकुट चूर्ण निर्मित काढ़ा बनाने का परामर्श देता है। आयुष विभाग द्वारा जिले भर में औषधालयवार आयुष दल बनाकर घर-घर जाकर त्रिकुट चूर्ण का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ साकेत ने बताया कि अभी जिले में 107 विभागीय दल व एस.एम.देव कॉलेज बालाघाट के भी 08 दल बनाये गये है । यह दल निरंतर घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की आवश्यक सलाह देते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि का वितरण कर रहे है।