भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संभागायुक्त और निगमायुक्त से इंदौर में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और घर-घर राशन भिजवाने के मॉडल को पसंद भी किया और इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। तीन दिनों में 50 हजार से ज्यादा घरों तक निगम राशन पहुंचा चुका हैं, वहीं अब निजी एजेंसियों की मदद भी ली जा रही हैं। कुछ बड़े स्टोर को खुलवाने के अलावा ऑनलाइन के जरिए घर-घर खाने और अन्य सामान की डिलेवरी देने वाली एजेंसियां जिनमें फ्लिपकार्ट, स्वीगी, जोमेटो से भी चर्चा की जा रही हैं।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। किराना सामान एवं अन्य घरेलू सामान को घर-घर प्रदाय के लिए इंदौर शहर में विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग चेन भी मौजूद है, जो खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाय बुकिंग के आधार पर कर सकती है तथा इन एजेंसी का संपूर्ण नेटवर्क भी पूर्व से स्थापित है इस हेतु प्रशासन द्वारा इन ऑनलाइन शॉपिंग वाली विभिन्न एजेंसी जैसे आनडोर, मेट्रो, बेस्ट प्राइस, रिलायंस, बिग बास्केट ग्रोसर्स संस्थान, फ्लिप कार्ट आदि से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वर्तमान इंदौर की कफ्र्यू वाली स्थितियों में यह संस्थाएं ऑनलाइन फोन कॉल बुकिंग लेकर घर-घर सामग्री का वितरण इस प्रकार से कर सकती हैं कि शहर के रहवासियों को उनके घर पर ही भुगतान के आधार पर सामग्री प्रदाय हो सके। आदेश में यह एजेंसी ऑनलाइन बुकिंग एयरफोन पर बुकिंग के आधार पर घर-घर सामाग्री प्रदाय करेंगी।