भोपाल। प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स ऑनलाइन संचालित करेगा। विभाग ने ब्रिज कोर्स की रूपरेखा तैयार कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसे संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें 9वीं, 10वीं, व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स 7 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। इनके लेसन व वीडियो भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। 9वीं कक्षा के लिए हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय की पढ़ाई होगी। वहीं 10वीं में सभी विषय और 12वीं के लिए वीडियो व लिंक भेजे जाएंगे। लॉकडउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग सभी कार्यक्रमों की ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने विषय के बच्चों व अभिभावकों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर वीडियो के माध्यम से पढ़ाएं। इन ग्रुपों में एक लेसन की जानकारी हर रोज डाली जाएगी। विभाग ने तीनों विषयों के लेसन को एक-एक दिन के हिसाब से चार्ट बनाकर दिया है। ब्रिज कोर्स में यह भी निर्देश मिलें हैं कि लेसन के आधार पर उसी लेसन से संबंधित कम से कम पांच प्रश्न संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा ग्रुप में डाले जाएंगे। जिसे विद्यार्थी अपनी कॉपी में हल करेंगे। यदि कोई समस्या हो तो विद्यार्थी अपने गुप में भी डालकर शिक्षकों से पूछ सकेंगे। वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा अपने स्तर से यूट्यूब से एवं वर्चुअल क्लास के वीडियो की लिंक शेयर की जाएगी।
9वीं कक्षा के लिए टॉपिक यह करना है- हिंदी - सूरज का ब्याह, तीतर और लोमड़ी अपनी कल्पना से कहानी लिखना, कविता लिखना, मुहावरों का प्रयोग। अंग्रेजी- सेल्फ, फैमिली छोटे वाक्यों को पढ़ना, खुद के बारे में बताना, परिवार के साथ अंग्रेजी में बातचीत। गणित - घटना, गुणा, भाग दो,तीन एवं चार अंकों की संख्याओं का घटाव, गुणा व भाग की प्रक्रिया।
10वीं कक्षा के लिए टॉपिक- हिंदी - काव्य की परिभाषा और भेद, रस, परिभाषा और प्रकार, वाक्य भेद, पत्रलेखन। अंग्रेजी- लेसन-1 लाइट द लैंप, लेसन-2 द पावर ऑफ डिटरमिनेशन। गणित - वास्तविक संख्याएं, यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका, अंकगणित की आधारभूत प्रेमय, परिमेय संख्याएं।
सामाजिक विज्ञान - भारत में संसाधन में प्राकृतिक संसाधन, जल संसाधन, वन एवं वन्यप्राणी, कृषि। विज्ञान - रासायनिक समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार, उपचयन एवं अपचयन अभिक्रियाएं। इस बारे में एक शाउमावि के प्राचार्य का कहना है कि सभी शिक्षकों को वाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने विषय से संबंधित ब्रिज कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विषयों के टॉपिक भी दिए गए हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल नितिन सक्सेना का कहना है कि सभी शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के लिए वॉटसएप ग्रुप बनाकर संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। 7 अप्रैल से ब्रिज कोर्स ऑनलाइन संचालित होंगे।