रायपुर। रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल डिपार्टमेंट के सामने से 21 मार्च को चोरी की गई एक्टिवा के आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ लिया है। एक्टिवा को भी एमजी रोड स्थित एक ड्राइ क्लीनिंग सेंटर के पास से बरामद कर लिया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर और भादंवि के तहत कार्रवाई की है। रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार 2। मार्च को रेलवे स्टेशन के पार्सल द्वार से लाल रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 केडी 9948 होने के गायब होने की रिपोर्ट ललित कुमार यादव ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को दोपहर 2 बजे आरपीएफ के क्राइम ब्रांच निरीक्षक बीके चौधरी, उप निरीक्षक संजय वर्मा व जीआरपी निरीक्षक आरके बोर्झा, एएसआई गोपी पैकरा की टीम ने एमजी रोड स्थित दत्ता ड्राइ क्लीनिंग के पास दबिश दी और एक्टिवा की चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफल रही। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तूफान सेनापति व जितेंद्र कुमार सेन बताया।