भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से जंग में समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में लगे हैं। सोमवार सुबह उन्होंने सांसद, विधायकों से दूरभाष पर चर्चा कर उनके जिलों एवं चुनाव क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। साथ ही उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में वे लोगों की मदद करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने काम करें।
शिवराज सिंह चौहान से विधायक एवं सांसदों से पूछा कि उनके क्षेत्र में लॉकडाउन की क्या स्थिति है। अगले कुछ दिन देश के लिए भारी हैं। ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही अहम हथियार है। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का कढ़ाई से पालन कराएं। लोगों को प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। शिवराज ने कहा कि मप्र जल्द ही कोरोना संकट से उभर जाएगा। जनजीवन फिर से पटरी पर लौट आएगा। लेकिन इससे पहले लॉकडाउन का पालन करना होगा। लोगों से कहें कि वे घरों में ही रहें।
नर्सों से पूछा हालचाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी अस्पतालों में सेवाएं दे रही नर्सोंं से भी दूरभाष पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सेवा का केाई मोल नहीं है। संकट की इस घड़ी में वे देश सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह की चिंता नहीं करें, सरकार उनके साथ खड़ी है। कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है।