भोपाल । लाकडाउन के चलते सरकार ने जनधन, मनरेगा, पेंशन सहित कई योजनाओं के तहत गरीबों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। इन्हें निकालने के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इससे कई बैंकों में सोशल डिस्टेंस का फार्मूला फैल होने लगा है। बड़ी शाखाओं ने एक बार में सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश देने का नियम बना रखा है। जबकि छोटी शाखाओं में सिर्फ एक खाता धारक को ही एक बार में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ उमड़ी तो सारे नियम समाप्त हो गए। लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर शाखाओं में प्रवेश करने में लग जाते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना में सरकार द्वारा धनराशि जमा कराई जा रही है। इसकी जानकारी के लिए खाताधारकों की भीड़ बैंक में उमड़ रही है। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक में खुले इन खातों में धनराशि नंबरों के हिसाब से जमा कराई जाएगी। इसमें जानकारी निर्धारित तिथि को बैंक द्वारा प्राप्त की जा सकती है।