अहमदाबाद | पिछले 12 घंटों में गुजरात में कोरोना के 7 केस सामने आए हैं और यह सभी मामले अहमदाबाद के हैं| स्वास्थ्य विभाग की अग्र सचिव डॉ. जयंति रवि ने यह जानकारी दी| उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटों में केवल अहमदाबाद में कोरोना का एक केस दर्ज हुआ था और उसके बाद के 12 घंटों में राज्य में एक साथ 7 केस सामने आए हैं| अहमदाबाद को होट स्पोट घोषित करने के बाद यहां कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है| गुजरात में कोरोना के अब तक कुल 95 केस दर्ज हो चुके हैं और उसमें सबसे अधिक 38 मरीज अहमदाबाद के हैं| वहीं सूरत में 12, गांधीनगर में 11, राजकोट में 10, वडोदरा में 9, भावनगर में 7, पोरबंदर में 3, गिर सोमनाथ में 2, कच्छ में 1, मेहसाणा में 1 और पंचमहल में कोरोना का एक केस है| गुजरात के 11 जिलों में पैर पसार चुके कोरोना से राज्य में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है| जिसमें पंचमहल जिले के गोधरा निवासी 78 वर्षीय एक वृद्ध की गुरुवार देर रात मौत हो गई|