सुरेन्द्रनगर| कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दान की अपील के बाद देशभर से प्रधानमंत्री राहत कोष लोग अपनी शक्ति अनुसार दान कर रहे हैं| इस कड़ी सुरेन्द्रनगर जिले की एक 100 वर्षीय वृद्धा भी जुड़ गई है और लोगों से अपनी क्षमतानुसार दान करने की अपील की है| जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्रनगर जिले की मूली तहसील के देवपरा गांव निवासी 100 वर्षीय जडीबेन रबारी ने कोरोना महासंकट के दौरान राहत कार्य में मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राहत कोष में रु. 100 जमा कराए हैं| रकम भले ही मामूली हो लेकिन देश के प्रति उनका जज्बा सराहनीय है| जड़ीबेन रबारी ने अन्य लोगों से अपनी क्षमतानुसार दान करने की अपील की है, ताकि इस कोरोना संकट से निपटने में मदद मिल सके| बता दें कि प्रधानमंत्री राहत कोष देश के कई उद्योगपति, बोलीवुड अभिनेता समेत कई लोग करोड़ों रुपए जमा करवा चुके हैं| गरीब और मध्यम वर्गीय लोग भी प्रधानमंत्री राहत कोष में यथाशक्ति दान महासंकट की इस घड़ी में देश के प्रति अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं|