नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे की सभी पार्सल सेवाएं 14 अप्रैल तक स्थागित हैं। केवल मालवाहक गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। ऐसे में, उत्तर रेलवे ने रविवार को 6 विशेष पार्सल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें से 4 ट्रेन नई दिल्ली और दो अन्य पंजाब के चंढ़ीगढ़ व मोगा से चलेंगी। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों में केवल डेयरी प्रोडक्ट, मेडिकल उपकरण व खाद्य पदार्थ भेजने की अनुमति होगी। यह ट्रेन एक प्वाइंट से चलकर अंतिम प्वाइंट पर जाकर समाप्त होगी। नई दिल्ली से गुवाहाटी, मुंबई, हावड़ा और पंजाब से जयपुर व चंगसारी के लिए यह सेवा उपलब्ध होंगी। दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एस.सी. जैन ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों का समर्पण इन परिस्थितियों में प्रशंसनीय है। भोजन की तैयारी और वितरण के दौरान उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा रही है।