नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टर और नर्स सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर, नर्स और कुछ मरीजों को क्वारनटीन किया गया है। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों को प्रोटोकॉल के आधार पर क्वारन्टीन किया गया है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी सेल्फ क्वारनटीन के लिए कहा गया है। चिकित्सा अधिकारी का कहना है की आरएमएल अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया गया। पहले इस कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को वार्ड नंबर 11 में भर्ती कराया था। हालांकि कोविड-19 के टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद मरीज को वार्ड नंबर 6 में स्थानांतरित कर दिया था। हालांकि जब इस मरीज का दोबारा टेस्ट किया गया तो दूसरी बार मरीज कोविड-19 से पॉजिटिव निकली। जिसके कारण मरीज को फिर से वार्ड 11 में भेज दिया गया। बता दें कि जब से दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने शुरू हुए हैं तब से आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा है। अस्पताल में कोविड-19 के लिए प्रमुख टेस्ट और उपचार सुविधाएं मौजूद है।
- दिल्ली में निकले 23 नए मरीज
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दिल्ली में 1 दिन (29 मार्च) में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के 72 मरीज हो चुके हैं। कोरोना वायरस के जो 23 नए पॉजिटिव मामले आये हैं, उनमें 17 मरीज आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। इन 17 मरीजों में 6 मरीज अंडमान के हैं, 4 मरीज ऐसे हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री थी, जबकि 2 मरीज ऐसे हैं जो पॉजिटिव कोरोना वायरस व्यक्ति के संपर्क में आए थे। वहीं बाकी 5 मरीज के बारे में फिलहाल विस्तृत जांच जारी है।