भोपाल। कर्नाटक और तमिलनाडु को मध्य प्रदेश के इटारसी एवं गुना से रैक के माध्यम से गेहूं भेजा गया है। लॉक डाउन के कारण दक्षिणी राज्यों में लाखों की संख्या में उत्तर भारतीय फंसे हुए हैं। उन्हें भोजन के लिए विशेष मालगाड़ी से कर्नाटक और तमिलनाडु गेहूं भेजा गया है। रेल प्रशासन ने माल गाड़ियों में अनाज लोड करवा कर दक्षिण भारत भेजा है। रेलवे में लॉक डाउन के कारण मजदूरों की कमी है। मजदूरों की कमी के कारण पर्याप्त मात्रा में रेक नहीं भरे जा रहे हैं।
उत्तर भारत और दक्षिण भारत का खानपान अलग होने के कारण भारतीय खाद्य निगम को खाद्यान्न की सप्लाई बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ रहे हैं। दिल्ली से दाल की मांग बढ़ी है। मंडीदीप से एक रैक चना दिल्ली भेजा जा रहा है। वही दाल को भी भेजने की व्यवस्था हो रही है। पिछले 2 दिनों से रेलवे खाद्यान्न परिवहन को प्राथमिकता दे रहा है। लॉक डाउन के कारण मजदूरों का ना मिलना खाद्यान भेजने के काम में भारी समस्या उत्पन्न कर रहा है।