नई दिल्ली । देश की सभी सरहदों को सील किया जा सकता है, लेकिन दिल की सीमाओं को कभी बांधा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के एक परिवार के साथ। पाकिस्तान के 12 साल के बच्चे साबीह के दिल का सफलतापूर्वक इलाज नोएडा के अस्पताल में हुआ। जब उसे पाक जाना था, तब कोरोना के कारण सरहदें सील हो चुकी थी। ऐसे में भारतीयों ने उस छोटे बच्चे के लिए दिलों के दरवाजे खोल दिए। जब दिल के दरवाजे खुले तो दोनों देशों ने सारे प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उस बच्चे के लिए सरहदों को भी खोल दिया। कराची पहुंच चुके बच्चे के पिता शिराज अरशद से बात की तो उन्होंने भारतीयों को दुआओं से लाद दिया। अरशद का कहना है कि नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में डॉ. राजेश शर्मा ने उनके बेटे के दिल की सर्जरी की। इसके कुछ दिन बाद वे 19 मार्च को अटारी सीमा पहुंचे। कोरोना वायरस के कारण सरहदें सील हो चुकी थीं। पाकिस्तान ने भी सरहद में आने की इजाजत नहीं दी। बेटे का ऑपरेशन हाल ही में हुआ था। ऐसे में सीमा पर वो असहाय हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर समस्या साझा की है।