नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर शिक्षण संस्थाओं के हॉस्टल में मौजूद छात्रों का ध्यान रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे छात्रों की परिवार से बात कराने के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कदम उठाए। राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि मंत्रालय को आवासीय सुविधा वाले सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश देना चाहिए कि वह छात्रों और उनके परिवार के बीच नियमित बातचीत कराए। अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के 20 छात्रों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि यह छात्र फिलहाल नैनीताल के नवोदय विद्यालय के छात्रावास में हैं।