मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जेल में कैदियों की संख्या घटाने के मकसद से गुरुवार को राज्य के गृह विभाग ने एक साथ 11000 कैदियों का पैरोल मंजूर किया है. इस बात की जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने कहा कि राज्य भर में 60 जेलों में बंद ऐसे कैदी जिनके अपराध की सजा 7 साल से कम हैं उन्हें पैरोल मंजूर किया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों ही कोरोना वायरस के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने के लिए राज्यों से उन कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा करने के लिए विचार करने को कहा था जो अधिकतम 7 साल की सजा काट रहे हैं.