मुंबई। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर इन दिनों अपने फैंस को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करने के लिए ट्विटर पर कई चीजे अपडेट करते रहते हैं। साथ ही लोगों को इस संक्रमण से बचने के तरीके अपनाने की सलाह देते रहते हैं। हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में लॉकडाउन के फैसले का भी समर्थन किया है। मगर, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी का समर्थन करने को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और उनसे अजीबो-गरीब सवाल पूछने लगे, जिस पर ऋषि कपूर अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएं। उन्होंने ट्रोलर्स को अपना और देश का मजाक उड़ाने वालों को डिलीट करने तक की चेतावनी दे दी। दरअसल, यूजर्स के उनसे लगातार 'दारू का कोटा' वाला सवाल करने और उनके पीएम मोदी का समर्थन करने पर मजाक उड़ाने वालों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘किसी ने अब अगर मेरे देश का या मेरे लाइफस्टाइल का मजाक उड़ाया तो उसे डिलीट कर दूंगा। इस बारे में सचेत रहें और इसे मेरी चेतावनी ही समझें। यह एक गंभीर मामला है।’