नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने देश में 21 दिनों के बंद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के खिलाफ युद्ध में निर्णायक दौर है। इसमें मोदी सेनापति एवं जनता सैनिक है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों, मजदूरों और गरीबों के खातों में पैसे भेजे जाएं तथा 30 जून तक सभी जरूरी वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी में 5 फीसदी तक की कमी की जाए। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता सैनिक और प्रधानमंत्री सेनापति हैं। यह सभी लोगों का कर्तव्य है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि दोगुना करके 12 हजार रुपये की जाए और किसानों के खातों में तत्काल पैसे भेजे जाएं। बंद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन और उन्हें सेनापति बताने वाले बयान पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह चिदंबरम की निजी राय है और यह पार्टी का मत नहीं है।