नवसारी | कोरोना वायरस के चलते रविवार को गुजरात समेत देशभर में जनता कर्फ्यू था| जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे कोरोना महासंकट के बीच डटे कर्मवीरों के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपने घरों में रहते हुए ताली, थाली बजाने का आह्वान किया था| पीएम मोदी के आह्वान पर पूरा देश ताली, बर्तन, घंटनाद और शंखनाद से गूंज उठा| नवसारी के आशाबाग क्षेत्र के कस्तुरी एपार्टमेंट में भी 22 मार्च की शाम 5 बजे ताली और थालियां बजाई गईं| एपार्टमेंट की तीसरी मंझिल पर रहनेवाली अमिषा बंकीमभाई नायक, संजय दवे और उनकी पत्नी राजेश्री दवे समेत दूसरी मंझिल पर रहनेवाले घरव देवन देसाई थाली बजा रहे थे| उस वक्त पांचवीं मंझिल पर लगे छत्ते पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया| मधुमक्खियों के हमले से ताली और थाली बजा रहे लोगों में भगदड़ मच गई| अमिषा के सिर और शरीर में कई जगह मधुमक्खियां चिपक गईं| मधुमक्खियों के डंख के बाद अमिषा को उल्टी होने पर उसे तुरंत निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई|