नई दिल्ली। दिल्ली वालों की आय देश के बाकी राज्यों के मुकाबले 3 गुना अधिक है। दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया। इसमें दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय वर्तमान कीमत स्तर पर 2019-20 के दौरान 3,89,143 रुपये होने का आकलन किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपये से करीब तीन गुना अधिक है। यह आकलन सोमवार को दिल्ली विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20 में किया है। रिपोर्ट का कहना है कि, प्रति व्यक्ति आय किसी क्षेत्र के लोगों द्वारा किसी विशेष वर्ष में प्राप्त आय का औसत है। वर्तमान कीमत स्तर पर दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 1,85,361 रुपये थी जो 2018-19 में बढ़कर 3,65,529 रु हो गई। देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली फिलहाल दूसरे स्थान पर है।