भोपाल । शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने सबसे पहले कोरोना वायरस (कोविड19) के मद्देनजर वल्लभ भवन में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों एवं केन्द्र से आए उच्च अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की और इससे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा- निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय पहुंचे और पूजा-अर्चना भी की। वहीं शिवराज सरकार आज विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन में प्रस्ताव भी रखेगी। कोरोना वायरस को लेकर भोपाल और जबलपुर में सरकार ने कफ्र्यू लगाने के आदेश दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार से भोपाल और जबलपुर में कफ्र्यू लगा दिया है। इसके अलावा, राज्य के 36 जिलों में लगाए गए बंद का लोगों को सख्ती से पालन करना चाहिए। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हम सभी के लिए घर पर रहें। लोगों के लिए अनुकूलता और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी।
पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना
हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शिवराज सिंह चौहान ने अपना पहला ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता प्तकोविड-19 से मुकाबला है। बाकी सब बाद में...।