बिलासपुर। राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर जिला पंजीयन कार्यालय 23 से 25 मार्च तक बंद रहेगा। नये बाजार मूल्य पर रजिस्ट्री भी अब एक मई से प्रभावशील होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भीड़ को कार्यालय आने से रोकने के लिए घर बैठे ऑन लाइन प्री रजिस्ट्रेशन कराने कहा गया है और सीमित संख्या में प्रवेश के उपाय किये गये हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए 23 मार्च से 25 मार्च तक बिलासपुर का पंजीयन कार्यालय बंद रखा जायेगा। वाणिज्य कर विभाग पंजीयन ने इस बारे में पूरे प्रदेश के लिए निर्देश जारी किया है।
प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल से निर्धारित होने वाले नये बाजार मूल्य की पुनरीक्षित दरें वर्ष एक मई से प्रभावशील होंगी। जिला पंजीयक बिलासपुर ने पंजीयन से सम्बन्धित क्रेता और विक्रेताओं और गवाहों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को कार्यालय में नहीं पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्रेता.विक्रेता ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन वेबसाइट के माध्यम से करें। वे ऑनलाइन पूर्व. पंजीयन कर घर बैठे अपनी सुविधा से तारीख व समय का चयन करें। रजिस्ट्री के लिए कार्यालय के भीतर टोकन के अनुसार क्रेता विक्रेता और गवाह प्रवेश करें। टोकन धारी अन्य लोगों को अपनी बारी के लिए कार्यालय के बाहर प्रतीक्षा करनी होगी।