रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी है। परिवहन विभाग द्वारा आटो, टैक्सी, ई-रिक्शा पर भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान कल राज्य में सड़कें सूनी पड़ी रहीं मगर आज सड़कों पर सवारी गाड़ियों का चलना शुरू हो गया था। परिवहन विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है कि 31 मार्च तक सड़कों पर आटो टैक्सी गाड़ियां और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। परिवहन विभाग ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को तदाशय के आदेश जारी कर दिए हैं।