भोपाल । कोरोना वायरस के असर से स्कूल शिक्षा विभाग भी अछूता नहीं रहा है। यही वजह है कि विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया है। दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी होगा। बता दे कि स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित की है। विभाग ने इस बार 9वीं व 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम को विमर्श पोर्टल प्रारंभ की गई है, जिससे विद्यार्थी अपने घर पर ही परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इस मामले में आयुक्त जयश्री कि यावत ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया कि कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जाना था, लेकि न विद्यालयों में अवकाश के कारण अब यह प्रक्रिया नहीं हो पाएगी। इसके चलते सभी प्राचार्य को तय प्रपत्र में परीक्षा परिणाम स्कै न कर पीडीएफ फार्मेट में विमर्श पोर्टल पर 23 मार्च तक अपलोड करना होंगे।
परीक्षा परिणाम से संबंधित समस्त जानकारी अपलोड करने के बाद परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध होगा। विद्यार्थी, विकासखंड, विद्यालय तथा कक्षा के चयन के बाद परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए सूचना पटल पर सूचना चस्पा की जाएगी। विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट को विर्मश पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा है। इससे विद्यार्थी अपना रिजल्ट कहीं भी बैठकर देख सकेंगे। उन्हें स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थी विमर्श पोर्टल पर विकासखंड, विद्यालय व कक्षा के चयन के बाद परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल 10वीं और 12वीं यानी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम ऑनलाइन घोषित करता था, लेकि न पहली बार ऐसा होगा जब कक्षा 9वीं और 11वीं के परिणाम भी ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे।