भोपाल। राज्यसभा के मतदान के समय विधायक शरद कोल के इस्तीफे का मामला तूल पकड़ेगा। शरद कोल के मतदान पर भाग नहीं लेने देने और उनकी सदस्यता को लेकर न्यायालय में याचिका दायर करने पर भी विचार हो रहा है।
गुरुवार की रात को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने भाजपा विधायक शरद कोल का इस्तीफा मंजूर कर लिया था इस इस्तीफे की पुष्टि अध्यक्ष ने कर दी थी त्याग पत्र स्वीकार करते हुए उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने विधायक शरद कोल की सदस्यता खत्म नहीं होने की जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीतिक समीकरण बदलने पर शरद कोल के इस्तीफे की कहानी भी बदल गई विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख सचिव के बीच इस मामले को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई है। अब इस मामले में राज्यसभा के मतदान के दौरान चुनौती देने की तैयारी की जा रही है।