जांजगीर चांपा,(ईएमएस)। नोबल कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने अधिकारियों के बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने प्रतिबंधित कर दिया है। किसी अधिकारी को अपरिहार्य कारणों से यदि अवकाश पर जाना आवश्यक हो तो अनुमति के बाद ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेगें। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने एक स्थल पर अधिक व्यक्ति एकत्र न हो इस उद्देश्य से आगामी आदेश तक आम नागरिकों एवं पक्षकारों को कार्यलय में उपस्थित होने आहुत नही करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपना कार्यालय नियमित रुप से खुला रखें तथा स्टाफ के साथ स्वयं उपस्थित रहें। यदि आम नागरिकों अथवा किसी पक्षकार की उपस्थिति आवश्यक हो तो उन्हें कार्यालय में न बुलाते हुए दूरभाष पर चर्चा कर वाट्सएप्पए ई मेल से पत्राचार कर कार्य संपादित करें।