रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य के गरीब तबके की मदद के लिए कोरोना भत्ता देने के आग्रह पर उल्टे कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग उछाल दी है कि कोरोना भत्ते के लिए 20 हजार करोड़ की राशि उपलब्ध कराएं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि मैं डॉक्टर रमन सिंह के इस बयान का राजनीति से ऊपर उठकर स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीबों को कोरोना भत्ता दिया जाये। निश्चित तौर पर यह बयान उन्होंने अपने 15 साल के अनुभव के आधार पर दिया है और मैं इसका स्वागत करता हूं और राजनीति से ऊपर उठकर उनसे भी मांग करता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहकर छत्तीसगढ़ राज्य को 20 हजार करोड़ रुपए की राशि दिलाएं ताकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए एवं गरीबों को उनकी इच्छा अनुसार कोरोना भत्ता राशि दी जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा है कि रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उनके द्वारा मांगी गई 20 हजार करोड़ रुपयों की राहत राशि को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर प्रदेश के लिये जारी करेंगे और इस राशि से ही डॉ. रमन सिंह की इच्छा अनुसार प्रदेश की जनता को कोरोना भत्ता के रूप में प्रदेश के कर्मठ और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वितरित करवाएंगे।