भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय टैक्स नहीं देने वाले बकायादारों के यहां कुर्की की कार्यवाही करने निगम का अमला जोन 02 के 2 स्थलों पर पहुंची। सड़क 18 में स्थित जायसवाल डेयरी फार्म के संचालक और कोहका रोड स्थित ज्योति दवाखाना के संचालक कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिए बकाया राशि मे से राशि तत्काल जमा किए और शेष राशि शीघ्र ही जमा करने लिखित में आवेदन दिए। निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्थित भवन स्वामियों पर बकाया राशि की वसूली के लिए नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन कुर्की वारंट जारी किए गए हैं इन्हें पहले 173 एवं 174 के तहत नोटिस भी दिया जा चुका है तथा कई बार राशि वसूली के लिए संपर्क भी किया गया फिर भी बकाया कर जमा नहीं किया गया जिस पर निगम ने कुर्की करने का सख्त निर्णय लिया। कुर्की/वसूली के लिए निगम के कुर्की अधिकारी एवं कुर्की दल आज केम्प- 1 में जायसवाल डेयरी फार्म के संचालक दिलीप लक्ष्मीनारायण जायसवाल के यहां पहुंचे और निगम के राजस्व अमले द्वारा बकायादारो को बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण दुकान को सील करने की बात कही जिस पर बकायादार ने 45000 नगद एवं 41283 रूपए का चेक तुरंत प्रदान किए। इसके बाद निगम के कुर्की दल के अधिकारी कोहका रोड स्थित ज्योति दवाखाना पहुंची। दवाखाना के बकायादार डॉ.आर्य ने 21559 रूपए जमा कराए तथा शेष बकाया राशि को मार्च महीने के भीतर जमा करने लिखित में आवेदन दिए। आज कुर्की दल केम्प 1 सड़क 18 तथा कोहका रोड पर कुर्की की कार्यवाही के लिए पहुंची थी दोनों बकायेदारों ने कुर्की दल की कार्यवाही को देखते हुए राशि जमा कर दी और शेष राशि शीघ्र ही जमा करने के लिए लिखित आवेदन देकर मोहलत मांगी है। निगम प्रशासन ने बकायेदारों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाना प्रारंभ कर दिया है इसी के तहत जोन 03 क्षेत्र में बकायादारो को कुर्की वारंट जारी होने के बाद भी राशि जमा नहीं करने वालों पर 16 मार्च को कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा बकायादारों को राशि जमा करने के लिए पूर्व में भी नोटिस किया जा चुका है तथा कुर्की वारंट जारी किया गया है अब सख्ती से कार्रवाई करने निगम की कुर्की दल इनके यहां पहुंची थी, लेकिन बकायेदार के द्वारा राशि जमा करने पर कुर्की की कार्यवाही से बच गए। कुर्की दल के साथ निगम की तोडफ़ोड़ दस्ता की टीम प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, बालकृष्ण नायडू, संजय वर्मा, संजय मिश्रा, पुलिस प्रशासन, राजस्व एवं संपत्ति कर के अधिकारी कर्मचारी व स्पैरो सॉफ्टेक प्रा लि के कर्मी मौजूद रहे।