रायपुर। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे फैलते देख छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सूबे के सभी कॉलेज और तकनीकि शिक्षा संस्थान को भी बंद रखने का आदेश दिया है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकि शिक्षा संस्थान बंद रहेंगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान, फार्मेसी संस्थान भी बंद रहेंगे। सभी शासकीय और निजी क्षेत्रों में प्रशिक्षण का काम भी 31 मार्च तक बंद रहेगा। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। वहीं, कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में होने वाला तीन दिवसीय भोरमदेव महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा कोई सरकारी आयोजन भी नहीं होगा। सिर्फ धार्मिक पूजा पाठ का आयोजन होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आपात बैठक लेकर प्रदेश में कोराना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोराना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की नियमित समीक्षा और निगरानी करने के निर्देश दिए है।