अहमदाबाद | राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा के तीसरे उम्मीदवार नरहरि अमीन ने कांग्रेस पर तंज कसा है| अमीन ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह ही मुझे जिताएगी|
गौरतलब है गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर होनेवाले चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा के बाद नरहरि अमीन को तीसरा उम्मीदवार बनाया है| कांग्रेस ने पार्टी के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व केन्द्रीय भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है| विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के मौजूदा संख्याबल को देखते हुए दोनों ही पार्टियों को दो-दो सीटें मिलना तय है| लेकिन नरहरि अमीन के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है| गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि अमीन ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी| उस वक्त नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे|
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है और इससे पहले नरहरि अमीन ने कांग्रेस पर तंज कसा है| अमीन ने कहा कि भाजपा के तीनों उम्मीदवारों की जीत होगी और इसकी वजह कांग्रेस की आंतरिक कलह होगी| अमीन ने कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तब भी गुटबंदी थी और आज भी है| अमीन ने दावा किया कि उन्हें कांग्रेस समेत निर्दलीय के भी वोट मिलेंगे| कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं और मैं उनसे मिलकर मुझे वोट देने की अपील करूंगा| कांग्रेस विधायकों की नाराजगी का मुझे लाभ मिलेगी| नरहरि अमीन ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा|