सारंगपुर / राजगढ़ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जनसम्पर्क एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पी.सी. शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने रविवार को जालपा माता मंदिर पर करीब चार करोड़ रूपये से अधिक के कार्यो का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। पूर्व में अतिथियों द्वारा माँ जालपा मंदिर में माँ के दर्षन किये इसके बाद जालपा माता पहाड़ी पर धर्मस्व विभाग से प्राप्त 04 करोड़ 16 लाख से निर्मित होने वाले पहुँच मार्ग तथा राज्य सभा सांसद निधि से प्राप्त 30 लाख रूपये की राषि से निर्मित होने वाली सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. षर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेष सरकार धार्मिक स्थानों के विकास के लिये कटिबध्द है। इसी क्रम में मां जालपा माता एवं होड़ा माता मंदिर पर विकास कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक बापू सिंह तंवर, ब्यावरा विधायक गौवर्धन सिंह दांगी, पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे सहित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, ए.डी.एम. नवीत कुमार धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण उपस्थित थे।