नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश रौदा रद्द हो गया है। वे बांग्लादेश ने भी शेख मुजीब उर रहमान की जयंती के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे, मगर वायरस के प्रभाव के चलते यह समारोह रद्द हो गया है। इसी हफ्ते बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। वह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करने वाली थीं। बता दें कि पीएम मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश जाने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते इस दौरे को रद्द करना पड़ा है। सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने बांग्लादेश सरकार के इस फैसले को रद्द करने की जानकारी दी। रविवार को ही बांग्लादेश में 3 लोग कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जो हाल में इटली से लौटे थे। मोदी को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पड़ोसी देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। शेख मुजीबुर रहमान को फादर ऑफ बांग्लादेश भी कहा जाता है।