कोरिया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020.21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 01 सीट निर्धारित है। योजना अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 07.03.2020 दिन शनिवार को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक शा0 आदर्श उ0मा0वि0 ;ओड़गी नाका बैकुन्ठपुर में आयोजित की गई है।
योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020.21 में प्रवेश हेतु निधारित मापदण्ड के आधार पर पात्र.अपात्र विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश.पत्र दिनांक 04.03.2020 से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व अर्थात प्रातः 11 बजे विद्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।