कोंडागांव । छत्तीसगढ़ की कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने नारायणपुर के जंगल से पैंगोलिन लाकर बेचने के फिराक में घूम रहे दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 15 किलाग्राम पैंगोलीन भी बरामद की है। जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। हालांकि पैंगोलीन की तस्करी की तार दूसरे राज्यों से भी जुड़ होने की आशंका है। कोंडागांव के सिटी कोतवाली टीआई राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुर्लभ जीव पेंगोलीन लेकर कुछ लोग बेचने की फिराक में हैं। पुलिस की टीम ने मंगउराम कोर्राम और तेजराम बघेल को पेंगोलीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पेंगोलीन के साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। टीआई राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 धारा 9, 39ख, 50अ, 50ब, 51 के तहत दर्ज किया है। पेंगोलिन को देखने पहुची वेटनरी विभाग की असिस्टेंट सर्जन आरती मरसकोले ने बताया कि पेंगोलीन की बाजार में प्रति किलोग्राम कीमत एक लाख रुपये है। इसकी मांग मेडिसिन के लिए विदेशो में सबसे ज्यादा है। जब्त पेंगोलीन करीब 15 किलोग्राम वजनी है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है।