नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में दंगाइयों ने सैकड़ों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में स्थानीय नेता भी प्रभावित हुए हैं। एक मुस्लिम भाजपा नेता ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली में फैली हिंसा के दौरान उसके और उसके कुछ रिश्तेदारों के घरों को आग के हवाले कर दिया। भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अख्तर रजा ने बताया कि 25 फरवरी को शाम को भागीरथ विहार में उनके पड़ोस में एक भीड़ जमा हो गई थी। कुछ ही घंटों के अंदर भीड़ ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान भीड़ ने धार्मिक नारे लगाए और घरों में आग लगाना शुरू कर दिया। उनके और उनके तीन रिश्तेदारों सहित क्षेत्र में मुस्लिमों के 19 घर हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि सभी को जला दिया गया। अख्तर रजा ने आरोप लगाया कि अधिकांश उपद्रवी बाहरी थे। रजा ने बताया कि वह अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ अपने जलते घर से भाग रहा था। इस दौरान भीड़ द्वारा उन पर पथराव किया गया। अख्तर ने बताया कि उन्होंने पुलिस की मदद मांगी लेकिन बताया गया कि जवान कम थे।