कोरबा । भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम की ‘आरोग्य परियोजना’ के अंतर्गत ग्राम दोंदरो में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया। लगभग 130 ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने शिविर में पंजीयन कराया। बालको अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता प्रसाद ने पंजीकृत ग्रामीणों की जांच की। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां दी गईं। बालको की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शिविरों के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना है। ‘आरोग्य परियोजना’ का क्रियान्वयन स्वयंसेवी संगठन ‘स्रोत’ ने किया है।