बिलासपुर । सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात बिलासपुर, पाली और कटघोरा में एक के बाद एक मोबाइल शॉप में चोरों की धमक से पूरे इलाके में दहशत है । एक सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश चोरों ने मुख्य मार्ग पर मौजूद मोबाइल दुकान को ही निशाना बनाया। चोर सब्बल और जैक के जरिए दुकान का शटर अटास कर दुकानों में घुसे । और एक ही रात में उन्होंने केवल मोबाइल दुकानों को ही टारगेट पर लिया। इन्होंने बिलासपुर में रात 12:00 बजे से करीब 1:30 बजे तक चार दुकानों में धावा बोला। सबसे पहले चोर कोंहेर गार्डन के पास स्थित अजय मोबाइल शॉप में घुसे। क्रांति नगर निवासी राहुल केसरवानी के इस दुकान में मोबाइल तो नहीं थे। दुकान में अधिकांश एसेसरीज ही मौजूद थी। इसलिए चोर दुकान से नकदी लेकर चलते बने। यहां से चोरों ने करीब ?25,000 पार कर दिए। इसके बाद चोरों ने हटरी चौक स्थित राहुल मोबाइल शॉप पर धावा बोला। यहां चोरों के हाथ 20 से 25 कीमती मोबाइल लगे हैं, जिसकी कीमत 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। अधिकांश मोबाइल दुकान में चोरी करते चोरों के फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं , जिसमें नजर आ रहा है कि 3 लोग मिलकर पहले तो दुकान का शटर टेढ़ा करते हैं फिर एक कार में आकर बैठ जाता है। दो लोग दुकान में घुसकर मोबाइलों को कार में भरते हैं। राहुल मोबाइल के पास एक छोटा हाथी में मोबाइल भरते सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जप्त किए हैं। इसके बाद यह चोर कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक के पास स्थित अमर कुमार भगतानी के दुकान में चोरी करने के इरादे से पहुंचे ।चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया लेकिन उसके बाद उनका सामना चैनल गेट से हुआ, इसलिए चोर दुकान में प्रवेश नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि इस दुकान में 3 लाख रुपये के मोबाइल थे जो चैनल गेट की वजह से बच गए। यहां नाकाम होने के बाद चोर राजीव गांधी चौक स्थित साईं मोबाइल दुकान में पहुंचे। ग्रीन पार्क निवासी कुमार निहलानी के इस दुकान का शटर तोडक़र अंदर घुसे चोरों ने तीन पुराने मोबाइल के साथ कुछ और एसेसरीज की चोरी की। यहां से चोर बमुश्किल 2 से 3 हजार का ही माल ले जा पाए।