चंडीगढ़ । भारतीय महिला क्रिकेट में भी प्रतिभाएं उभरती जा रही हैं। अब चंडीगढ़ की काशवी गौतम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गयी हैं। काशवी ने यह कारनामा आंध्र प्रदेश में महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को पेवेलियन भेजकर किया। काशवी ने 4.5 ओवरों में एक मेडन सहित 12 रन देकर 10 विकेट लिए। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। इस प्रकार वह सीमित ओवरों के मैच में पारी के सभी 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गयी हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक विडियो भी साझा किया है। इस मैच में चंडीगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। काशवी बल्लेबाजी में सबसे आगे रहीं और उसने 49 रन बनाए।
इसके बाद जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल की पूरी टीम 8.5 ओवरों में ही 25 रन बनाकर सिमट गयी। इस प्रकार चंडीगड़ की टीम ने 161 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अरुणाचल की आठ बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पायीं और केवल एक बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंच पायी। बल्लेबाज मेघा शर्मा ने 10 रन बनाये।