नई दिल्ली । वर्तमान में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने टेस्ट और टी20 सीरीज गंवा दी, साथ ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसके खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 107 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद उसके नए हेड कोच और पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर बेहद भड़के हुए हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मौकों का फायदा उठाने की हिदायत दी है। साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा, 'टीम में कुछ ऐसी जगह हैं जो खाली हैं और खिलाड़ियों को मौके दिये जा रहे हैं। ये बेहद जरूरी है कि मौकों का फायदा उठाया जाए और अपनी जगह बनाई जाए। वर्ल्ड कप से एक महीने पहले हम अपनी 15 सदस्यीय टीम तैयार करना चाहते हैं।' बाउचर ने आगे कहा, 'खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप से एक महीने पहले टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा, ऐसे में उन्हें अपना स्थान पक्का करना होगा नहीं तो टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है।' बाउचर ने कहा, 'हमें फिलहाल नहीं पता कि हमारी टीम कैसी रहेगी लेकिन यही मौका है कि खिलाड़ी आगे आएं और मौकों का फायदा उठाएं।'
ज्ञात हो साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन पूरी तरह बिखरा हुआ है। इसकी शुरुआत वर्ल्ड कप 2019 से हुई जब ये टीम लगातार पांच मैच हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। इसके बाद उसने भारत में उसने 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवा दी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी साउथ अफ्रीका को करारी हार मिली। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीता था लेकिन इसके बाद अगले तीन मुकाबले वो लगातार हार गया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उसे हार का सामना करना पड़ा और 2-1 से इंग्लैंड ने सीरीज जीती। इतनी नाकामियों के बाद मार्क बाउचर का अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देना लाजमी है।