वेलिंग्टन । भारतीय टीम यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 165 रनों पर ही आउट हो गयी। भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 122 रनों से आगे खेलना शुरु किया। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को पेवेलियन भेज दिया। वहीं रहाणे भी 46 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने 21 रन जबकि ईशांत शर्मा ने पांच रन बनाये। जेमिसन ने इशांत और साउदी ने शमी का विकेट लेकर भारतीय पारी को समाप्त कर दिया। वहीं कीवी टीम की ओर से जेमिसन और साउदी ने चार-चार विकेट लिए जबकि बाउल्ट को एक विकेट मिला। वहीं एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने संभलकर शुरुआत करते हुए चाय तक दो विकेट पर 116 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 84 गेंद में 46 और रोस टेलर 40 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दस ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये।