नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक स्टार्टअप बीमा कंपनी में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी है 'डिजिट इंश्योरेंस' इस कंपनी का मालिकाना अधिकार भारतीय मूल के कनाडाई कारोबारी प्रेम वत्स के पास है। 'डिजिट इंश्योरेंस' ने इस साल 8.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि जुटायी है। इस तरह इस तीन साल पुराने इस स्टार्ट अप की कीमत 87 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गयी है। माना जा रहा है कि कंपनी की बढ़ती कीमत को देखते हुए ही विराट और अनुष्का ने इस बीमा कंपनी में निवेश किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विराट ने इसमें 2 करोड़ रुपये और अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये लगाए हैं। विराट ने इससे पहले सोशल नेटवर्किंग स्टार्ट-अप कंपनी ‘स्पोर्ट कोनवो' में भी निवेश किया था। ‘स्पोर्ट कोनवो' कोहली का लंदन स्थित तकनीकी स्टार्ट-अप है। विराट इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा के भी सहमालिक भी हैं। ‘स्पोर्ट कोनवो' एक सोशल प्लेटफार्म है जहां प्रशंसक अपने पसंदीदा खेल के बारे में बात करते हैं। विराट इसके अलावा विज्ञापन जगह में कई ब्रांड से जुड़े हैं और सबसे धनी भारतीय खिलाड़ी हैं।