बिलासपुर । जब संसार में घोर धर्मग्लानि और अधर्म का राज होता है तब परमात्मा शिव एक आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना के लिए इस सृष्टि पर अवतरित होते हैं। आज संसार में अनेक धर्म और अधर्म की काली साया में सारा संसार जल रहा है। आज ऐसी घटनाएं संसार में घटित हो रही है जिनका जिक्र सृष्टि के किसी भी युग में नहीं किया गया है। यह धर्म ग्लानि ही तो है। इसलिए आज कहते हैं कि देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान। वर्तमान समय संसार में लोगों के अन्दर सद्गुण अवगुण में, प्रेम नफरत में, अहिंसा हिंसा में बदल गया है। इसलिए ही इस घोर रात्रि को दूर करने के लिए परमपिता परमात्मा शिव जिन्हें हम प्यार से शिवबाबा कहते हैं वे स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पुरानी दुनिया का परिवर्तन कर नयी दुनिया की स्थापना का गुप्त रूप से महान कार्य कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य के लिए ही भोलेनाथ परमात्मा शिव के अवतरण का दिन हम शिवजयन्ती या शिवरात्रि के रूप में मनाते हैं।
उक्त बातें टिकरापारा स्थित ब्रह्माकुमारी? सेवाकेन्द्र में शिवजयंती पर आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी साधकों को संबोधित करते हुए सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी ने कही। इस अवसर पर मंजू दीदी, समस्त बहनों व साधकों के द्वारा आनन्द वाटिका में परमात्मा शिव का ध्वज फहराया गया और परमात्मा शिव के महावाक्यों को अमल में लाने का संकल्प लिया गया। अंत में सभी को परमात्मा शिव के जन्मदिन के अवसर पर बनाया गया केक व प्रसाद वितरित किया गया। दीदी ने बताया कि संस्था द्वारा शिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे एक माह अनेक सेवाकेन्द्रों व पाठशालाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को झांकी प्रांगण सी.जे. पटेल ग्राउण्ड दयालबंद में परमात्मा शिव का ध्वजारोहण किया जायेगा व दयालबंद से टिकरापारा, जगमल चौक से पुन: दयालबंद तक रैली निकाली जायेगी।