बिलासपुर । शहर विधायक शैलश पांडेय ने गुरुवार को बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्या से अवगत होते हुए उन्हें जल्द दूर करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
शहर के बीच मे स्थित बृहस्पति बाजार की सब्जी मंडी में बाहर लगने वाले सब्जी दुकानों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होती रही है। क्योकि शहर के अधिकांश क्षेत्रो के रहवासी इसी सब्जी बाजार से सब्जी की खरीदी करने पहुचते है। जिससे सब्जी मंडी के अंदर के अलावा स?क पर भी सब्जी उगाने वाले किसान अपना डेरा जमा लेते है। क्योकि सडक़ पर सब्जी लगने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने लगती है। वही सडक़ पर सब्जी दुकान लगने से मार्केट के अंदर के सब्जी विक्रेताओं की बिक्री नही होती। इसी बात को लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बनी है। जिसके समाधान के लिए गुरुवार को बिलासपुर विधायक शैलश पांडेय बृहस्पति बाजार का अवलोकन करने पहुचे। इस दौरान उन्होंने मार्केट के अंदर और बाहर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हुए मार्केट के प्रवेश के किनारे एक लाइन में सब्जी दुकान लगाने का सुझाव विक्रेताओं के सामने रखा। बाहर दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेता तो इससे संतुष्ट थे। लेकिन मार्केट के अंदर के सब्जी विक्रेता सुझाव से असंतुष्ट दिखे।वही आने वाले समय मे नगर निगम बिलासपुर इसी सब्जी मार्केट पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चार मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने वाली है। जिसमे प्रथम फ्लोर पर पार्किंग और दूसरे तल पर सब्जी विक्रेता होंगे। सब्जी दुकान संचालकों ने इसका भी विरोध किया। और विधायक से कॉम्प्लेक्स के स्थान पर सब्जी दुकानों को ही व्यवस्थित करने की मांग रखी। जिस पर विधायक ने जल्द ही समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाते हुए व्यवस्था बनाने की बात कही।
विधायक के द्वारा बिलासपुर की छोटी छोटी समस्याओ को दूर करने जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है। वह प्रसंसनीय है।अगर नगर निगम के द्वारा फूटकर व्यापारियों के लिए सुनिश्चित स्थान देने की व्यवस्था कर दी जाती है तो आने वाले समय मे ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्याओ का सामना शाहवासियो को नही करना पड़ेगा।