खूंटी । झारखंड में खूंटी जिले के रांची-खूंटी मुख्य सड़क पर जियारप्पा के पास एक बस की ट्रक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में कम से कम बीस लोग घायल हो गये। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि घायलों को देखने के लिए खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा हाल में भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे। उन्होंने रिम्स निदेशक को सभी घायलों का बेहतर इलाज अपनी निगरानी में कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। बता दें कि इस घटना में लगभग 20 यात्री घायल हो गए थे जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि घायलों में से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।