जयपुर । राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की प्रक्रिया जारी है। जिसमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हाल ही में किए तबादलों किए गए हैं। इसी क्रम में अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर 3 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर अजमेर रेंज के आईजी संजीव कुमार नर्जरी को हटाकर उनके स्थान पर हवा सिंह घुमरिया को लगा दिया है। संजीव नर्जरी को आईजी आरएसी लगाया गया है। वहीं अब तक एपीओ चल रहे आईपीएस जी. रामजी को आईजी कानून व्यवस्था जयपुर में लगाया गया है। बता दें कि गहलोत सरकार ने हाल ही में 37 आईएएस, 36 आईपीएस और एक दर्जन से अधिक आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे और पिछले दिनों हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। सीएम गहलोत चाहते हैं कि सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले, इसलिए सरकारी मशीनरी हर तरीके से चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। प्रदेश में हाल ही में कुछ इस तरह की घटनाएं घटी हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। कानून व्यवस्था पर विपक्ष लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा करता रहा है। विपक्ष के बार-बार हमलों के बीच मुख्यमंत्री लगातार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर रहे हैं, ताकि राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।