जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी ढेर कर दिए। आतंकियों औैर सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है। जिले के बिजबेहरा में आतंकियों की गोलीबारी का जवाब सेना और सीआरपीएफ के जवान दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार आधी रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए। उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और फिलहाल उनकी पहचान सुनिश्चित कराई जा रही है। मारे गए लोगों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है।