नई दिल्ली । दिल्ली से सटे ट्रांस हिंडन में आनंद विहार से रवाना होने के बाद ट्रेन शुक्रवार सुबह जैसे ही साहिबाबाद स्टेशन के आगे रुकी और यात्रियों को कपलिंग टूटने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। कई यात्री ट्रेन से नीचे उतरकर आए। इसी बीच ट्रेन के स्टाफ ने मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। उसके बाद कैरिज एंड वैगन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया गया। करीब 20 मिनट की कड़ी मश्क्कत के बाद ट्रेन के कपलिंग के ठीक करके बोगियों को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। आनंद विहार से उड़ीसा के भुवनेश्वर जाने वाली उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह 7:09 बजे आनंद विहार से रवाना हुई। ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पार करने के बाद कॉशन लगा होने की वजह से धीमी चल रही थी। मोहन नगर आरओबी के पास अचानक एसी कोच की कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटते ही उसकी प्रेशर निकल गया और ट्रेन का आगे का हिस्सा रुक गया। जबकि पिछली बोगियां भी कुछ आगे बढ़कर रुक गई। शुक्र रहा है कि ट्रेन ने गति नहीं पकड़ी थी। अन्यथा पिछली बोगियां अगले बोगियों से आकर टकरा सकती थीं। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस बल मौका पर पहुंचा। तकनीकी टीम ने कपलिंग जोड़कर ट्रेन को गाजियाबाद की ओर रवाना किया। इस दौरान करीब 20 मिनट ट्रेन खड़ी रही। हादसे के वक्त ट्रेन आउटर पर थी। इस वजह से रफ्तार धीमी थी। ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र गुप्ता ने इस संबंध में कुछ बताने से इंकार किया है।