बिलासपुर । बिलासपुर तखतपुर के बीच चल रहे सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन पुल और ऐसे कार्य स्थान जहां दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, उन कार्यस्थल पर सूचक और संकेतिक चिन्ह बोर्ड नहीं लगाने के कारण पिछले 3 दिनों में मुख्य मार्ग पर दर्जनभर सडक़ दुर्घटना हुई है और जिसमें 2 लोगों की जान भी जा चुकी है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सफरी थाने में सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
किशन सांडे पिता चुन्नीलाल सांडे उम्र 22 वर्ष साकिन मोपका थाना सरकंडा और दिनेश कुमार खरे 19 फरवरी को दिनेश कुमार खरे कि मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एआर 8354 से ग्राम मोपका से ग्राम भिलौनी दिनेश कुमार खरे के जीजा यहां जा रहा था। किशन सांडे पिता चुन्नीलाल सांडे उम्र 22 मोटर सायकल चला रहा था एवं दिनेश कुमार पीछे बैठा हुआ था। कि बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग ग्राम पेण्डारी जगन्नाथ सिटी के थोडा आगे निर्माणाधीन पुल जो कि काफी समय से अधूरा निर्मित होकर पडा है पुल के ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए मार्ग में चलने वाले यात्रियों एवं वाहनों के जान माल की सुरक्षा का ध्यान न रखते हुए बीच सडक में निर्मित पुल के आस पास अगल बगल किसी प्रकार का निर्माण संबंधी सांकेतिक चिन्ह, डायवर्सन बोर्ड एवं किसी भी प्रकार के अन्य सुरक्षा के इंतजाम न करते हुए मानव जीवन में संकट उतपन्न किया है जिससे मृतक मोटर सायकल सहित निर्माणाधीन पुल में जाकर गिर गया जिससे आई चोटो से किशन सांडे पिता चुन्नीलाल सांडे की मृत्यु हो गई तथा दिनेश कुमार खरे को चोटे आई इस तरह पुल के ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए सकरी पुलिस ने सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध. द्वारा धारा 337, 304ए भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लोगों में आक्रोश
तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में पिछले 1 वर्ष से सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है इस सडक़ निर्माण कार्य में अभी तक दर्जनभर लोगों की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है और रोज सडक़ दुर्घटना होती है सडक़ दुर्घटना अक्सर रात नहीं होती है तखतपुर बिलासपुर के बीच में जगह-जगह पुल निर्माण हो रहे हैं और गड्ढे खोदे गए हैं पर इन खोदे गए गड्ढे और निर्माणाधीन पुल के पास एक भी सांकेतिक चिन्ह नहीं है जो दूर से नजर आए कि ऑपरेशन पर कार्य चल रहा है और इसी धोखे से दुपहिया वाहन चालक और बड़े वाहन चालक सीधे गड्ढों में जाकर गिर रहे हैं जिसके कारण प्रतिदिन तखतपुर बिलासपुर आने जाने वालों की जान जोखिम में भी है और इसको लेकर जनता में आक्रोश भी है