वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मैदान में उतरते ही एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। टेलर ने इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही अपना 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। टेलर न्यूजीलैंड की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वह चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैक्कुलम और डेनियल विटोरी ने सौ टेस्ट खेले थे। टेलर के नाम एकदिवसीय और टी20 दोनो में 100 से ज्यादा मैच हैं। इस प्रकार टेलर हर प्रारुप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है। 100वें टेस्ट मैच खेलने के लिए सम्मान के तौर पर टेलर को खास कैप भी मिली। यह भी यह संयोग ही है कि टेलर ने टेस्ट और टी20 दोनों ही प्रारुप में अपना 100वां मैच भारत के खिलाफ ही खेला है। अपने 100वें टी20 मैच में टेलर ने 53 रन की पारी खेली थी। 35 साल के टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था हालांकि कुछ दिनों पहले उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पहले टेस्ट के बाद लगा था कि वह फिर कभी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
टेलर ने न्यूजीलैंड टीम की ओर से टेस्ट और एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इसके अलावा उनके नाम एकदिवसीय मैच में सबसे अधिक शतक का रिकार्ड भी हैं। टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 99 मैचों में उन्होंने 7 हजार 174 रन बनाए। वहीं 99 टेस्ट मैचों में उन्होंने 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाये हैं जबकि 2006 में एकदिवसीय क्रिकेट में कदम रखने वाले टेलर ने 231 एकदिवसीय मैचों में 8 हजार 570 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक है। वहीं उन्होंने साल 2006 में टी20 क्रिकेट में कदम रखा और यहां भी उनका शानदार रिकार्ड रहा। टेलर ने 100 मैचों में सात अर्धशतक के साथ ही 1909 रन बनाये हैं।