कोलंबो । श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और 1 मार्च को पल्लेकेल में तीसरा एकदिवसीय मैच खेलना है। इसके बाद दोनों टीमें 4 और 6 मार्च को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 31 साल के करुणारत्ने ने अब तक 28 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 586 रन बनाये हैं। इसके साथ ही उनके 66 टेस्ट में 4524 रन हैं। उन्हें अभी तक एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। करुणारत्ने ने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में श्रीलंका टीम के कप्तान थे।
टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा